जिला स्तरीय 17 व 19 वर्ष सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता का सराधना स्कूल में शुभारंभ

36 टीमों के 500 छात्र छात्राए भाग लेंगे
अजमेर। 68वीं जिला स्तरीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सराधना अजमेर के खेल मैदान में मुख्य अतिथि समाजसेवी भंवर सिंह पलाड़ा, सरपंच हरिकिशन जाट के सान्निध्य में हुआ। विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य दिलीप पचार, ब्लॉक शिक्षा आधिकारी कालिंद नंदिनी शर्मा थे। प्रतियोगिता का समापन 27 सितंबर को होगा।

संयोजक बालिका विद्यालय प्रधानाचार्या शशि मीणा ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान 36 टीमों के लगभग 500 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है। उद्घाटन मैच राउमा विधालय नांदला व आर्यन पब्लिक स्कूल के बीच हुआ।

5 दिवसीय प्रतियोगिता में राष्ट्रपति पुरस्कृत सेवानिवृत वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक शक्ति सिंह गौड़ का विशेष मार्गदर्शन मिलेगा। आज जिला सॉफ्टबॉल संगठन ने शक्ति सिंह गौड़ को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। स्काउट ट्रेनिंग कांसलर रामदेव कालेल ने व्यवस्थाओं का दायित्व स्काउट्स को सौंपा। मंच संचालन मेघराज मुंडवाडिया एवम रामदेव कालेल ने किया।

इस दौरान पीईओ रेखा चौहान, संयोजक प्रधानाचार्य शशि मीणा, शारीरिक शिक्षक जाकिर खां, मंजित सिंह, जसवीर सिंह, जसवंत सिंह, उप प्रधानाचार्या वंदना शर्मा, मधुलिका सिंह, देवेंद्र भड़ाना, रामस्वरूप करेसिया, राजन मुंडवाडिया, सावरलाल परोदा, हरचंद परोदा, मीडिया प्रभारी आरएन रावत, जितेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।