दिव्यांग सेवा समिति पाली ने की दिव्यांगजन आईडी वेबसाइट चालू करने की मांग

पाली। दिव्यांगजन आईडी इण्डियन रेल गवर्नमेंट इन की आधिकारिक वेबसाइट का सर्वर बंद होने से दिव्यांग खासे परेशान हो रहे हैं। दिव्यांग सेवा समिति पाली ने रेल मंत्रालय को ईमेल भेजकर वेबसाइट सर्वर चालू करने की मांग की है।

ईमेल में बताया गया कि रेलवे ने दिव्यांगजन के रियायती प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया का सरलीकरण करने के उद्देश्य से इसे ऑनलाइन कर दिया है। जिसके तहत अब आवेदक स्वयं या ई-मित्र के माध्यम से आवश्यक दस्तावेजों को रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट https://divyangjanid.indianrail.gov.in पर अपलोड कर सकते हैं।

समस्या यह है कि रेल्वे का सर्वर बंद है था यह वेबसाइट काम नहीं कर रही है जिससे दिव्यांग जन परेशान हो रहे हैं। कृपया सुधार कर दिव्यांग जनों को राहत प्रदान करें।

जीरावला पार्श्वनाथ जैन तीर्थ पर लगेगा निःशुल्क दिव्यांग साधन सहायता शिविर

श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति अहमदाबाद एवं श्री जीरावला पार्श्वनाथ जैन तीर्थ जीरावला तथा महावीर इंटरनेशनल आबू रोड के संयुक्त तत्वावधान मे श्री जीरावला पार्श्वनाथ जैन तीर्थ, पो.जीरावला, वाया रेवदर, सिरोही पर फरवरी के अन्तिम सप्ताह में 5 दिवसीय विशाल दिव्यांगजन निशुल्क उपकरण वितरण का केम्प आयोजित किया जाएगा। शिविर में दिव्यांगजनों को उनकी जरूरत के अनुसार कृत्रिम पांव (जयपुर फुट), ट्राई साइकिल, बैसाखी, व्हील चेयर, कैलिपर आदि का वितरण होगा।

महेंद्र मरडीयां ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति रजिस्ट्रेशन के लिए अवनेश जैन मोबाइल नम्बर 94141 54020, महेन्द्र मरडियां मोबाइल 98292 32199 और सम्पत राज मेवाड़ा मोबाइल नम्बर 94141 52239 पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करवाने वालों को दिन और समय की जानकारी मोबाइल नम्बर पर भेज दी जाएगी।

अवनेश जैन ने बताया कि उपकरण प्राप्त करने के लिए दिव्यांग जन दिव्यांगता दिखता हुआ एक फोटो, आधार कार्ड की फोटो कॉपी एवं दिव्यांग यूडीआई प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी लेकर आएं। शिविर में आयोजकों द्वारा निर्धारित उपकरण ही चयनित दिव्यांगों को प्रदान किए जाएंगे। लाभार्थी दिव्यांग जन को शिविर में स्वयं उपस्थित होना अनिवार्य होगा।