जैसलमेर। राजस्थान से लगती भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दोनों देशों के सीमा रक्षकों के बीच दीपावली त्यौहार के अवसर पर मिठाइयों का आदान प्रदान हुआ।
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की सीमावर्ती सीमा चौकियों पर बीएसएफ ने पाक रेंजर्स को मिठाई भेंट की, पाकिस्तान रेंजर्स ने भी बीएसएफ राजस्थान के जैसलमेर, बीकानेर, गंगानगर एवं बाड़मेर सेक्टरों से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर जवानों को मिठाईयां भेंट की एवं शुभकामनाएं दी, इस तरह बहुत ही सौहार्द पूर्ण वातावरण में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मिठाइयों का आदान प्रदान किया गया।
बीएसएफ से मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान के पश्चिमी सरहद स्थित बाड़मेर के मुनाबाव गडरा केलनोर आदि अन्य चौकियों के साथ जैसलमेर के, एसकेटी गजेवाला, रोहिडेवाला, बबलियान वाला सादेवाला, शाहगढ़ एवं धनाना, एरिया सहित जिले की कई बीएसएफ की पोस्टों से गुरुवार को बीएसएफ के जवानों ने पाक रेंजर्स को दीपावली की मिठाई भेंट की, इसी तरह पाक रेंजर्स ने भी मिठाई भेंट करते हुए जवानों को दीपावली की शुभकामनाएं दी।
सूत्रों ने बताया कि भारत एवं पाकिस्तान के बीच अन्तर्राष्ट्रीय सीमा को तनाव रहित करने की की गई पहल में दोनो देशों के विभिन्न त्योहारों, राष्ट्रीय पर्व, आदि अन्य मौके पर मिठाईयों का आदान प्रदान की परम्परा का दीपावली पर निर्वहन किया गया।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार पश्चिमी सीमा पर जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, गंगानगर जिलों की दर्जनों सीमा चौकियों पर मिठाईयां का आदान प्रदान हुआ। इस अवसर पर बाड़मेर सीमा पर बीएसएफ ने गढ़रा के प्रसिद्ध लड्डू एवं जैसलमेर के प्रसिद्ध घोटूवां लड्डू एवं स्थानीय अन्य प्रसिद्ध मिठाइयां पाकिस्तानी रेन्जर्स को भेंट की गई तो पाकिस्तानी रेन्जर्स ने अपने यहां की प्रसिद्ध मिठाईयां बीएसएफ को भेंट की।
सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान रेन्जर्स ने भी बीएसएफ को कई स्तर पर मिठाईयां भेंट की। पाकिस्तान के सिन्ध रेन्जर्स एवं पंजाब रेन्जर्स के डायरेक्टर जनरल, आईजी, डीआईजी एवं कंपनी कमांडर की तरफ से मिठाईयां भेट की गई।