अजमेर। अग्रवाल समाज अजमेर का दीपावली स्नेह मिलन व प्रतिभा सम्मान समारोह शनिवार को गंज स्थित जनकपुरी में आयोजित किया गया।
अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल बताया कि कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि हंसराज अग्रवाल व उनकी पत्नी सुमन अग्रवाल तथा एडवोकेट लोकेश अग्रवाल व उनकी पत्नी विनीता अग्रवाल, संस्था मुख्य संरक्षक रमेशचंद अग्रवाल, बीपी मित्तल, हनुमान दयाल बंसल व अशोक पंसारी, संस्था अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, महासचिव सतीश बंसल, कोषाध्यक्ष दिनेश प्रणामी, महिला शाखा अध्यक्ष अनीता बंसल व संस्था के निवर्तमान अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल ने श्री अग्रसेन भगवान की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया।
इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत नन्हे मुन्ने बच्चों प्रियांश गोयल, तनिश्क मित्तल, आर्वि मित्तल, आरोही मित्तल, चेरिका अग्रवाल, आध्या अग्रवाल, मान्या गुप्ता, हृदयांश गोयल व कृतिका गोयल ने सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी। स्नेहलता गर्ग, पुष्पा अग्रवाल, छाया गर्ग, लोचना देवी गोयल, शकुंतला अग्रवाल, शैलेंद्र अग्रवाल तथा आनंद प्रकाश गोयल आदि ने गीत, भजन व कविताओं से माहौल को आनंद से भर दिया।
कार्यक्रम में अग्रवाल समाज व श्री अग्रसेन महाराज से सम्बधित प्रश्नोत्तरी एवं हाउजी आदि गेम्स कराए गए, विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। समाज के प्रतिभावान बच्चों अनुश्री अग्रवाल, तन्मय अग्रवाल, संस्कार गर्ग, तनुष अग्रवाल, भाग्य गोयल व श्रुति अग्रवाल को स्मृति चिन्ह व प्रमाण भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रममें श्री अग्रवाल पंचायत घसेटी धड़े के अध्यक्ष घनश्याम चौधरी व सचिव राजेंद्र गर्ग, निसबरियान धड़े के सचिव संदीप गोयल, मारवाड़ी धड़े के अध्यक्ष संजय कंदोई, श्री अग्रोहा बंधु पश्चिम क्षेत्र संस्था के अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल, श्री अग्रवाल सेवा संस्था के सचिव संदीप बंसल, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के जिलाध्यक्ष गिरधारीलाल मंगल, अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के जिला महासचिव धनेश गोयल, अग्र वंशज संस्था के महासचिव राजेंद्र मंगल, अग्रदूत संस्था के महासचिव अनिल कुमार मित्तल, अग्रवाल महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती संगीता मित्तल, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन महिला शाखा की जिलाध्यक्ष रेणु मित्तल आदि का अग्रवाल समाज अजमेर की और से माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल व महासचिव सतीश बंसल ने संस्था की गतिवधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में समाज बन्धु, मातृ शक्ति व युवा तथा बच्चे मौजूद थे। कार्यक्रम का समापन स्नेहभोज के साथ हुआ।