आदर्श विद्या निकेतन पुष्कर मार्ग के पूर्व छात्रों का दीपावली स्नेह मिलन सपन्न

अजमेर। विद्या भारती संचालित विद्यालय व्यक्तिगत चरित्र का निर्माण के साथ ही साथ राष्ट्रीय चरित्र की भी शिक्षा देती है। विद्या भारती के विद्यालयों में पढ़कर निकले पूर्व छात्रों को देखने पर यह बात अनुभव में प्रमाणित भी होती है। यह विचार विद्या भारती पूर्व छात्र और अजमेर जिले के पूर्व जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. राजेश खत्री ने रविवार को पुष्कर रोड स्थित आदर्श विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय के पूर्व छात्रों के दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में व्यक्त किए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्या भारती बिहार के समस्तीपुर के पूर्व छात्र और बैंक ऑफ बड़ौदा एचबीयू शाखा के मैनेजर संतोष कुमार ने कहा कि मैं यह जानकर अभिभूत हूं की विद्या भारती के पूर्व छात्रों का अनुभव देश भर में एक समान है। शिक्षा के साथ संस्कारों का संरक्षण इसी प्रकार के विद्यालयों में संभव है।

विद्यालय की पूर्व छात्र परिषद के संयोजक राहुल सचवानी ने उपस्थित पूर्व छात्रों को देश भर में विद्या भारती के पूर्व छात्रों के ऑनलाइन पंजीयन अभियान की जानकारी देते हुए बताया की अब तक 10 लाख से अधिक पूर्व छात्र अपने आप को इस पोर्टल पर रजिस्टर कर चुके हैं। यह अभियान 12 नवंबर तक है। उन्होंने आव्हान किया की अधिकतम पूर्व छात्रों को ढूंढकर उनका पंजीयन पोर्टल पर करवाने में सहयोग करें।

पूर्व छात्र परिषद के अध्यक्ष योगेश गहलोत ने अतिथियों का स्वागत तथा श्रीनाथ गोयल ने सहगीत करवाया। प्रधानाचार्य भूपेंद्र उबाना ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य लाजवंती पारवानी, धर्मराज यादव तथा राजेश जादम भी उपस्थित रहे।