जयपुर। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने जयपुर के रामगढ़ बांध को पुनर्जीवित करने के प्रयास के अभियान का रविवार को यहां शुभारंभ किया।
दिया कुमारी ने सिटी पैलेस के चांदनी चौक से वाहन रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया और इस अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि रामगढ़ बांध को पुनर्जीवित करने के प्रयास ना केवल सराहनीय है बल्कि जयपुर की भविष्य की पानी की जरूरत के लिए भी जरूरी है।
उन्होंने कहा कि आज बैंगलुरू में पानी के लिए त्राही त्राही मची है और दक्षिण अफ्रीका का जोहान्सबर्ग दुनिया की पहली वाटर-जीरो सिटी घोषित हो चुका है। उन्होंने कहा कि जयपुर जीरो-वाटर सिटी नही बने, इसके लिए हम सभी को प्रयास करने होगें और राज्य सरकार इसके लिए कटिबद्ध है।