अजमेर। राजस्थान के अजमेर में हजरत पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मोत्सव पर बारहबफात के जुलूस में इस बार डीजे गाड़ियों, ढोल नगाड़ों पर पाबंदी तथा चौपहिया वाहनों पर अंकुश रखा जाएगा।
अजमेर में 28 सितंबर को ‘सूफी इंटरनेशनल’ की ओर से निकलने वाले जश्ने ईद मिलादुन्नबी के विषय में आयोजित पत्रकार वार्ता में आज यह घोषणा की गई। सूफी इंटरनेशनल के सदर हाजी सरवर सिद्दीकी की मौजूदगी में दरगाह से जुड़ी अन्जुमन कमेटी के सचिव सरवर चिश्ती ने बताया कि हर साल की तरह हमें अपनी जान से प्यारे पैगंबर साहब के जुलूस में डीजे की पाबंदी रहेगी तथा पूरे जुलूस पर डोन के माध्यम से नजर रखी जाएगी।
उन्होंने बताया कि जुलूस का सीधा प्रसारण डिजिटल मीडिया के माध्यम से किया जाएगा। जुलूस में क्लीन अजमेर, ग्रीन अजमेर की थीम पर स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाएगा। चिश्ती ने बताया कि जुलूस सुबह नौ बजे दरगाह के नजदीक ढाई दिन झौपड़े अंदरकोट से शुरू होकर दरगाह निजाम गेट होता हुआ मोतीकटला, धानमंडी, देहलीगेट, गंज, महावीर सर्किल के रास्ते दौलतबाग पहुंच कर सम्पन्न होगा।
जहां धार्मिक रीति रिवाजों के बाद अकीदतमंदों में तब्बरूक तकसीम किया जाएगा। उन्होंने अजमेर के आसपास के ग्रामीण इलाकों से आने वाले आशिकाना-ए-पैगंबर से गुजारिश की है कि ज्यादा से ज्यादा युवा पैदल ही जुलूस में शरीक हों ताकि जुलूस की व्यवस्था बनी रहे।