ऑनलाइन जालसाजों ने सांसद दयानिधि मारन के खाते से 99,999 रुपए उड़ाए

चेन्नई। पूर्व केंद्रीय मंत्री और द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (द्रमुक) के लोकसभा सदस्य दयानिधि मारन के बैंक खाते से ऑनलाइन जालसाजों ने 99,999 रुपए उड़ा लिए। मारन ने मंगलवार को ग्रेटर चेन्नई पुलिस की साइबर अपराध शाखा में शिकायत दर्ज कराई।

शीर्ष पुलिस सूत्रों ने कहा कि मारन ने शिकायत दर्ज कराई कि उन्हें 8 अक्टूबर को एक अज्ञात नंबर से फोन आया जिसके बाद उनके बैंक खाते से 99,999 रुपए डेबिट हो गए। मारन ने कहा कि उन्हें एक अज्ञात नंबर से कॉल आई और खुद को बैंक कर्मचारी बताकर लेनदेन का विवरण मांगा। जिसके बाद थोड़ी ही देर में एक अनाधिकृत लेनदेन होना पाया गया।

शिकायत के आधार पर साइबर अपराध पुलिस स्टेशन, केन्द्रीय अपराध शाखा , ग्रेटर चेन्नई पुलिस में मामला दर्ज किया गया। जालसाजों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है और खोई हुई राशि को जल्द से जल्द वापस पाने के लिए पेमेंट गेटवे को अनुरोध भेजा गया है।

चेन्नई शहर के पुलिस आयुक्त संदीप राय राठौड़ ने कहा कि जनता से ऑनलाइन बैंकिंग धोखाधड़ी के प्रति सचेत रहने का अनुरोध किया जाता है और सलाह दी जाती है कि किसी भी साइबर संबंधी शिकायत के मामले में साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें या राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज कराएं।