भरतपुर। बेंगलूरु में डोगरा रेजिमेंट में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात एक जवान की गुरुवार को राजस्थान में भरतपुर जिले के आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 पर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट आने से मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि 19 वर्षीय जवान सतेंद्र कुमार सोनू कुमार के साथ सेवर थाना क्षेत्र में धांधोली गांव में अपनी दो बहनों से मिलकर मोटरसाइकिल से वापस अपने घर अकोला, आगरा जा रहा था। लुधावई टोल के पास पीछे से आ रही एक ट्रैक्टर ट्रॉली ने उसके टक्कर मार दी। इससे दोनों घायल हो गए। टक्कर मारने के बाद ड्राइवर ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने दोनों घायलों को एंबुलेंस की मदद से आरबीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने सतेंद्र को मृत घोषित कर दिया जबकि घायल सोनू को उपचार के लिए परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है। डोगरा रेजिमेंट में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात सतेंद्र कुमार की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद नवम्बर में ही उसकी जॉइनिंग हुई थी।