पापुआ न्यू गिनी के सेपिक प्रांत में सामूहिक हत्याकांड, 26 की मौत

सिडनी। पापुआ न्यू गिनी के ईस्ट सेपिक प्रांत में सामूहिक हत्याकांड में महिलाओं और बच्चों सहित 26 लोग मारे गए।

स्थानीय मीडिया ने बुधवार को बताया कि प्रांत के अंगोरम क्षेत्र में सेपिक नदी के किनारे स्थित तमारा, तांबरी और अग्रुमारा गांवों में हत्या, बलात्कार और संपत्ति जलाने की घटनाएं हुई हैं। इन घटनाओं के लिए कथित तौर पर 30 से अधिक स्थानीय युवकों को दोषी ठहराया गया है। इनमें से पहली हत्याएं 17 और 18 जुलाई के बीच तमारा में हुई, उसके अगले दिन तांबरी में हुई।

अंगोरम के सांसद सालियो वेपो ने मीडिया को बताया कि सामूहिक हत्या और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की घटना भूमि विवाद से संबंधित थी। उन्होंने कहा कि अंगोरम जिला विकास प्राधिकरण मदद भेजे जाने से पहले हत्या क्षेत्रों को खाली कराने के लिए पुलिस जांच का इंतजार करेगा।

वेपो ने बताया कि 33 संदिग्धों की पहचान कर ली गई है और एक पुलिस दल भी तैनात किया गया है। उन्होंने पीड़ितों के परिवारों से शांत रहने का आह्वान किया तथा सहायता के लिए नियुक्त पुलिस अधिकारियों से सहयोग करने को कहा।