अजमेर। डॉ हेडगेवार स्मृति सेवा प्रन्यास ट्रस्ट की ओर से दाता नगर बस्ती में सोमवार को निशुल्क स्वास्थ्य जांच और चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। बडी संख्या में लोगों ने शिविर में चेकअप कराने के उपरांत डॉक्टरों की सलाह से निशुल्क दवाएं प्राप्त की।
चिकित्सा शिविर के डॉक्टर प्रदीप कुमार वर्मा (शल्य चिकित्सक), डॉक्टर राजवीर एन कुलदीप (वरिष्ठ चेस्ट एवं टीबी रोग एवं श्वांस रोग विशेषज्ञ), डॉक्टर दीपक गर्ग (दर्द रोग एवं पैलिएटिव केयर विशेषज्ञ) के रूप में मरीजों का चेकअप कर निशुल्क परामर्श दिया।
डॉक्टर प्रियांशी खंडेलवाल ने फिजियोथैरेपी पद्धति से लोगों का इलाज कर उन्हें कई तरह के व्यायाम करने का परामर्श दिया। डॉ संगीता वर्मा व कमलेश कुमावत ने डाइटिशियन व हेल्थ वैलनेस कोच के रूप में लोगों को अपने खान-पान व जीवन शैली में बदलाव करने के टिप्स बताए। शिविर के दौरान 105 से अधिक लोगों को निशुल्क चिकित्सकीय परामर्श प्रदान करने के साथ दवाएं भी गई।
इस दौरान प्रन्यास के अध्यक्ष मोहन खंडेलवाल ने बताया कि प्रंन्यास प्रायः इस तरह के सेवा के कार्य करता रहता है। इस तरह का कार्यक्रम हम लोग समाज के उपेक्षित व अभावग्रस्त लोग जो किसी तरह से चिकित्सकीय इलाज हो या अन्य कोई सुविधाओं के अभाव में कठिन परिस्थितियों में जीवन यापन कर रहे हैं उन्हीं के लिए सेवा कार्य ट्रस्ट के माध्यम से किए जाते हैं।
भविष्य में पिछड़े वह अभाव ग्रस्त लोगों के लिए अन्य सेवा कार्य कराए जाने भी प्रस्तावित हैं। इस दौरान ट्रस्ट के मंत्री विकास पाराशर, संघ के नगर संघ चालक भगवान हाडा, श्याम बिहारी शर्मा, डॉ हरिदत्त, दिवाकर शर्मा, रामचरण बंसल, कैलाश काबरा, आरएस यादव, लक्ष्यराज, अखिलेश जोशी, अभिषेक यादव आदि कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा।