डॉ. ललित किशोर ‘राष्ट्रमंडल पुरस्कार’ से सम्मानित

‘तत्परता से सीखना’ प्रोजेक्ट के लिए मिला सम्मान
जयपुर। शोधकर्ता डॉ. ललित किशोर की ओर से तैयार प्रोजेक्ट ‘तत्परता से सीखना’ को वर्ष 2023 के ‘द कॉमनवेल्थ एसोसिएशन ऑफ़ साइंस टेक्नोलॉजी एंड मैथमेटिक्स एजुकेटर लंदन, यूके की ओर से ‘राष्ट्रमंडल पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है। डॉ. ललित ने यह प्रोजेक्ट दसवीं की छात्राओं के साथ मिलकर तैयार किया है। ये सभी छात्राएं उच्च माध्यमिक बालिका आदर्श विद्या मंदिर में पढ़ाई कर रहीं हैं।

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रमंडल के 53 देशों की कुल प्रविष्टियों में से प्रथम पांच में डॉ. ललित का नाम भी चयनित हुआ था। डॉ. ललित एक शिक्षक और शोधकर्ता हैं, जिन्होंने विविध शैक्षिक प्रथाओं में काम किया है और वर्तमान में वैकल्पिक शिक्षा, विशेष शिक्षा और मल्टीपल इंटेलिजेंस के सिद्धांत की शिक्षाशास्त्र पर काम कर रहे हैं। वह एक व्यावहारिक शिक्षक हैं जो सिद्धांत को क्रियान्वित करने का प्रयास करते हैं। वे विद्या भारती की ओर से संचालित कुरुक्षेत्र के विद्या मंदिर के पूर्व छात्र हैं।