भीलवाड़ा ट्रेक्टर-ट्रॉली में करंट लगने से चालक जिंदा जला

भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के बिजौलियां थाना क्षेत्र में कल्याणपुरा गांव के नजदीक खेतों के रास्ते पर बिजली लाइन के टच होने के बाद ट्रेक्टर-ट्रॉली में आग लग गई जिससे चालक जिंदा जल गया।

सहायक उप निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि मध्यप्रदेश के झाबुआ जिला निवासी राहुल कटारा (25) ट्रेक्टर-ट्रॉली लेकर सरसों की तूड़ी भरने कल्याणपुर क्षेत्र स्थित खेतों की ओर जा रहा था। ट्रॉली में बाला नामक युवक एवं 2 साल का एक बच्चा भी ट्रॉली में सवार था।

ट्रैक्टर-ट्रॉली पर लोहे की लंबी एंगल लगी थी। यह ट्रैक्टर-ट्रॉली खेतों के रास्ते पर संकरी जगह में बिजली लाइन के टच हो गई। इसके साथ ही ट्रैक्टर-ट्रॉली में आग लग गई। इसके चलते चालक राहुल ट्रैक्टर पर फंस गया, जबकि ट्रॉली से बाला, 2 साल के बच्चे के साथ कूद गया, जिससे उनकी जान बच गई।

वहीं चालक राहुल ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ जिंदा जल गया। हादसे से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। चीख-पुकार सुनकर खेतों से लोग आ गए। इन लोगों ने मिट्टी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन वे असफल रहे और चालक की जिंदा जलने से मौत हो गई। सूचना पर बिजौलियां पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा राहुल का शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।