अजमेर रेल्वे मंडल के 7000 कर्मचारियों को मिलेगा UPS का लाभ

अजमेरl अजमेर रेल्वे के अजमेर मंडल के 7 हजार से अधिक रेल कर्मचारियों को यूनिफाइड पेंशन स्कीम(यूपीएस) का लाभ मिलेगा l कर्मचारी एनपीएस से यूपीएस में स्विच कर सकेंगे | यह बात मंडल रेल प्रबंधक अजमेर श्री आलोक अग्रवाल ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कही।

प्रेस वार्ता के दौरान वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी  हेमंत सुलानिया व अन्य अधिकारी, कर्मचारी व प्रेस प्रतिनिधि उपस्थित थे। मंडल रेल प्रबंधक  आलोक अग्रवाल ने बताया कि 1 अप्रैल 2025 से लागू इस नई पेंशन योजना में कर्मचारियों के लाभ हेतु कई विशेषताएं शामिल की गई है, जिनमें सुनिश्चित पेंशन: 25 वर्ष की न्यूनतम अर्हक सेवा के लिए सेवानिवृत्ति से पहले अंतिम 12 महीनों में प्राप्त औसत मूल वेतन का 50 प्रतिशत। यह वेतन न्यूनतम 10 वर्ष की सेवा अवधि तक कम सेवा अवधि के लिए आनुपातिक होगा।
सुनिश्चित पारिवारिक पेंशन: कर्मचारी की मृत्यु से ठीक पहले उसकी पेंशन का 60 प्रतिशत।

सुनिश्चित न्यूनतम पेंशन: न्यूनतम 10 वर्ष की सेवा के बाद सेवानिवृत्ति पर 10,000 रुपये प्रति माह। महंगाई सूचकांक: सुनिश्चित पेंशन पर, सुनिश्चित पारिवारिक पेंशन पर और सुनिश्चित न्यूनतम पेंशन पर जैसी विशेषताएं शामिल है

उल्लेखनीय है कि हाल ही में प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में यूनियन कैबिनेट द्वारा यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) को मंजूरी दी गई है जिससे 23 लाख केंद्रीय कर्मचारी लाभान्वित होंगेl