सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में नशा मुक्त भारत अभियान
अजमेर। सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में मादक पदार्थों के दुरुपयोग एवं अवैध तस्करी के खिलाफ नशा मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना के कला, विज्ञान, वाणिज्य एवं छात्रा ईकाई के स्वयंसेवकों एवं सेविकाओं, एनसीसी कैडेट्स और तम्बाकू मुक्त महाविद्यालय समिति के संयुक्त तत्वावधान में नशा मुक्त भारत का संकल्प लिया गया।
सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय एवं आयुक्तालय कालेज शिक्षा के आदेशानुसार आयोजित इस आयोजन में प्राचार्य डा मनोज कुमार बहरवाल ने अपने समुदाय, परिवार एवं स्वयं को नशे से मुक्त रखने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नशा वर्तमान समय में युवा वर्ग को भ्रमित कर रहा है। अत: हमारा दायित्व है कि हम स्वयं नशे से दूर रह कर नशा मुक्त भारत का निर्माण करने में सहभागी बनें।
अकादमिक प्रभारी प्रो अनिल दाधीच ने नशे और तम्बाकू से मुक्त महाविद्यालय परिसर बनाने का आहवान किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों व स्वयंसेविकाओं ने नियमित विद्यार्थियों को भी जागरूक किया।
शपथ ग्रहण के दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला समन्वयक प्रो राकेश टांक, एनएसएस के महाविद्यालय कार्यक्रम अधिकारी डा आशुतोष पारीक, डा उमेश दत्त, डा विजय कुमार नरवाल, डा सीमा गोठवाल, एनसीसी अधिकारी प्रो मनोज कुमार यादव, प्रो विनय कुमार, डा मीना दोचानिया, तम्बाकू मुक्त महाविद्यालय समिति के डा संजय तोमर, डा सोहनलाल गोसाईं, डा ममता सोलंकी, माहम्मद काशिफ रजा के साथ संकाय सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।