धौलपुर : शराब के नशे में युवक ने 80 वर्षीया वृद्धा की अस्मत लूटी

धौलपुर। राजस्थान में धौलपुर के सैपऊ थाना क्षेत्र में 80 वर्षीया वृद्धा से शराब के नशे में धुत एक युवक द्वारा दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है।

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि वृद्धा ने अपने परिजनों के साथ थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वह अपनी बेटी से मिलने जा रही थी तभी गांव का ही आरोपी युवक उसे जबरदस्ती खेत में ले गया और दुष्कर्म करके फरार हो गया।

इस पर वृद्धा ने अपने परिजनों के साथ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराकर आरोपी की तलाश में उसके संभावित ठिकानों पर दबिश देना शुरू की है।