अजमेर। राजस्थान के अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह से जुड़ी खादिमों की प्रमुख संस्था अन्जुमन मोईनिया खुद्दाम-ए-ख्वाजा सैय्यदजादगान की ओर से दरगाह परिसर के आहाता-ए-नूर में जुम्मे की नमाज के तुरंत बाद फिलिस्तीनियों के लिए दुआ-ए-खैर का आयोजन किया गया।
अन्जुमन सदर गुलाम किबरिया तथा सचिव सरवर चिश्ती की अगुवाई में फिलिस्तान में मुसलमानों पर की जा रही बरबरता को रोकने तथा जुल्म से निजात के लिए विशेष दुआ की गई।
सचिव सैयद सरवर चिश्ती ने कहा कि हम फिलिस्तान में मुसलमानों पर हो रही ज्यादतियों की निंदा करते हैं। फिलिस्तान में 75 वर्षों से मुसलमानों पर जुर्म-सितम किया जा रहा है। वे अपनी जमीन, अपने वतन, अपने हक के लिए लड़ रहे है। ये जंग-ए-आजादी की लड़ाई है, इंसानियत के लिए लड़ी जा रही इस लड़ाई में अजमेर दरगाह शरीफ का मुसलमान फिलिस्तान के साथ है। उन्हें, उनका हक मिलना ही चाहिए।
सदर हाजी गुलाम किबरिया ने विश्व के देशों एवं नेताओं से अपील की, वे इंसानियत के पक्ष में फिलिस्तानी मुसलमानों का साथ दें। इस मौके पर सैकडों खदिम अकीदतमंदों ने दुआ में हिस्सा लिया।