धौलपुर। राजस्थान में धौलपुर के जवाहर नवोदय विद्यालय केंद्र पर डिप्मोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीलैड) परीक्षा में खुद के स्थान पर दूसरे को परीक्षा दिलाने के मामले में फर्जी अभ्यर्थी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने वास्तविक अभ्यर्थी एवं उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया है।
धौलपुर के वृत्त अधिकारी (शहर) तपेन्द्र मीणा ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि फर्जी अभ्यर्थी द्वारा परीक्षा देने की सूचना पर थानाधिकारी थाना सदर रामनरेश ने परीक्षा देने बाले संजय कुशवाह की जांच की तो पता चला कि संजय के स्थान पर सतेन्द्र फर्जी अभ्यर्थी के रूप में परीक्षा दे रहा है, जिसे उसी समय गिरफ्तार कर लिया गया।
संजय से पूछताछ के बाद पुलिस ने मूल अभ्यर्थी संजय कुशवाह (24) और उसके भाई जगदीश कुशवाह (28) को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि मूल अभ्यर्थी का भाई जगदीश सत्येंद्र का दोस्त है, जिसके कहने पर वह संजय की जगह परीक्षा देने के किए तैयार हुआ।
यूं खुला राज
30 जून 2024 को प्री डीएलएड परीक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित की जा रही थी. परीक्षा के दौरान कमरा नंबर 6 में एक अभ्यर्थी परीक्षक को संदिग्ध दिखाई दिया। अभ्यर्थी के दस्तावेजों का मिलान किया गया तो परीक्षा का प्रवेश पत्र एवं आधार कार्ड में काफी भिन्नता पाई गई। इसके अलावा सिग्नेचर में भी काफी अंतर पाया गया। स्कूल प्रबंधन ने मामले की गहनता से जांच पड़ताल की तो अभ्यर्थी सत्येंद्र कुमार डमी पाया गया।