नई दिल्ली। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव में शनिवार को अध्यक्ष सहित तीन पदों पर अपना परचम फहराया, जबकि एक पद पर नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन (एनएसयूआई) ने बाजी मारी।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस की वजह से तीन साल बाद डीयू में छात्र संघ चुनाव हुए हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तथा पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने डूसू चुनाव में एबीवीपी की जीत पर कार्यकर्ताओं को बधाई दी है।
उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के चुनाव में एबीवीपी को मिली प्रचंड जीत पर परिषद् के सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई। यह जीत राष्ट्रहित को सर्वप्रथम मानने वाली विचारधारा में युवा पीढ़ी के विश्वास को दर्शाती है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि परिषद् के कार्यकर्ता युवाओं में स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों और राष्ट्रवाद की भावना को जागृत रखने के लिए निरंतर संकल्पित भाव से कार्य करते रहेंगे। को लेकर ट्वीट किया। उन्होंने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी।
नड्डा ने एक्स पोस्ट में कहा कि स्वामी विवेकानन्द के आदर्शों से प्रेरित होकर एबीवीपी ने हमेशा हमारे युवाओं के दिलों में राष्ट्रवाद और निस्वार्थ सेवा की लौ जलाई है। डूसू चुनाव में अध्यक्ष पद एबवीपी के तुषार डेढ़ा ने जीत दर्ज की। डेढ़ा को 23 हजार 460 मत मिले हैं, जबकि दूसरे पद पर रहे एनएसयूआई हितेश गुलिया को 20,345 वोट मिले हैं। वहीं उपाध्य पद पर एनएसयूआई के अभि दहिया जीते हैं। उन्हें 22331 वोट मिले हैं, जबकि दूसरे नंबर पर रहे एबीवीपी सुशांत धनखड़ को 20502 वोट मिले हैं।
सचिव पद पर एबीवीपी की अर्पिता ने जीत हासिल की। उन्हें 24534 वोट मिले, जबकि दूसरे नंबर रहे एनएसयूआई की यक्षणा शर्मा को 11597 वोट मिले हैं। वहीं सह सचिव पद पर एबीवीपी के सचिन बैंसला ने जीत दर्ज की है। उन्हें 24955 वोट मिले, जबकि दूसरे नंबर पर रहे एनएसयूआई के शुभम कुमार को 14960 वोट मिले हैं।