भरतपुर में 1 लाख 20000 रुपए रिश्वत लेते रीडर व दलाल अरेस्ट

भरतपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने भरतपुर जिले के भुसावर वृत्त पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय में रीडर (प्रधान आरक्षक) और उसके दलाल को एक लाख 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक डाॅ रवि प्रकाश मेहरड़ा ने शनिवार को बताया कि ब्यूरो की धौलपुर इकाई में परिवादी ने शिकायत की कि उसके विरुद्ध दर्ज एक मामले में मदद करने और अंतिम रिपोर्ट लगाने की एवज में भुसावर के उप अधीक्षक कार्यालय में रीडर हरिराम मीणा दलाल राकेश कुमार गर्ग के जरिये एक लाख 50 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है।

उन्होंने बताया कि इस पर ब्यूरो की धौलपुर इकाई में पुलिस उप अधीक्षक सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में गठित दल ने सत्यापन के बाद हरिराम मीणा और राकेश कुमार को एक लाख 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि इस राशि में 24 हजार रुपए प्रचलित भारतीय मुद्रा और शेष 96 हजार डमी नोट थे। इस मामले में आगे कार्रवाई की जा रही है।