कोटा में ई-मित्र संचालक 5000 रुपए रिश्वत लेते अरेस्ट

कोटा। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने कोटा जिले के चेचट तहसीलदार के लिये पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते ई-मित्र संचालक हरीश मांडोत को गिरफ्तार किया है।

ब्यूरो के महानिदेशक डॉ रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि परिवादी ने एसीबी को शिकायत की थी कि उसकी बहन के मकान की गिफ्ट डीड की रजिस्ट्री करवाने की एवज में तहसीलदार चेचट के लिए आरोपी हरीश मण्डोत सात हजार रुपए रिश्वत की मांग कर परेशान किया जा रहा है।

शिकायत का सत्यापन करने के बाद आज कार्रवाई करते हुए तहसीलदार चेचट के लिए परिवादी से पांच हजार रुपए रिश्वत राशि लेते आरोपी हरीश माण्डोत ई-मित्र संचालक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।