नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दोपहिया वाहन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटोकार्प लिमिटेड के कार्यकारी अध्यक्ष पवन कांत मुंजाल की दिल्ली स्थित 24.95 करोड़ रुपए मूल्य की तीन अंचल संपत्ति को 54 करोड़ रुपए की विदेशी मुद्रा के अवैध तरीके से देश से बाहर ले जाने के मामले में जब्त कर लिया है।
ईडी ने आज यहां एक बयान में आरोप लगाया कि मुंजाल ने रिजर्व बैंक के नियमों के विरूद्ध दूसरे के नाम पर जारी की गई विदेशी मुद्राओं का विदेशों में उपयोग किया है। मुंजाल और अन्य ने 54 करोड़ रुपए मूल्य की विदेशी मुद्राओं को देश से बाहर ले गए।
ईडी ने इस वर्ष अगस्त में मुंजाल और अन्य के यहां छापेमारी की थी। उसने कहा कि मुंजाल की दिल्ली स्थित तीन भूखंड जिसकी कीमत 24.95 करोड़ रुपए है धन शोधन निरोधक कानून (पीएमएलए) जब्त की गई है। ईडी ने कहा कि जांच में पता चला है कि मुंजाल ने दूसरे के नाम पर जारी विदेशी मुद्राओं का विदेशों में अपने व्यक्तिगत खर्चे के लिए उपयोग किया है।