ईडी ने जयपुर और मुंबई में टोरेस ज्वैलरी के 10 ठिकानों पर की छापेमारी

जयपुर/मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने धोखाधड़ी के एक मामले में गुरुवार को मुंबई और जयपुर में टोरेस ज्वैलरी के 10 अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की।

ईडी के सूत्रों के मुताबिक मध्य मुंबई के दादर में स्थित टोरेस ज्वैलरी कंपनी ने कथित तौर पर कम समय में निवेशकों का पैसा दोगुना करने का वादा करके कई निवेशकों से ठगी की है।

उन्होंने बताया कि पहले महाराष्ट्र पुलिस धनशोधन संदिग्ध मामले के तौर पर इसकी जांच कर रही थी। अब ईडी ने जांच अपने हाथ में ले ली है तथा कंपनी के मुंबई और जयपुर में 10 ठिकानों पर छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई की है।