मुंबई। महाराष्ट्र में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत के छोटे भाई संदीप राउत को कोविड लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों को खिचड़ी वितरण घोटाले में उनकी भागीदारी के लिए तलब किया।
संतय राउत को 25 जनवरी को ईडी कार्यालय में उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है। उसी दिन मुंबई के पूर्व मेयर किशोरी पेडनेकर को भी कोविड संबंधी घोटाले में तलब किया गया है।
पिछले हफ्ते, केंद्रीय एजेंसी ने मुंबई में आठ स्थानों पर छापेमारी की, जिसमें बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी का आवास और चव्हाण का आवास भी शामिल था।
इस संबंध में भारतीय जनता पार्टी नेता कृत सोमिया ने शिकायत दर्ज कराई है। मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने कोविड-19 के दौरान विभिन्न ठेके देने में हुई अनियमितताओं के संबंध में अपराध दर्ज कर लिया है।