अजमेर। राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने देश में प्रतिष्ठित राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की पहचान को बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी बताते हुए आह्वान किया है कि इसकी प्रतिष्ठा को धूमिल नहीं होने दे। दिलावर गुरुवार को यहां बोर्ड की समीक्षा बैठक में अधिकारियों का संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वो माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की प्रतिष्ठा को बनाए रखे। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड देश मे अपनी अलग पहचान और प्रतिष्ठा रखता है। इस पहचान को बनाए रखना आपकी और हमारी जिम्मेदारी है।
उन्होंने कहा कि गत दिनों बिना कॉपी जांचे अंक देने का प्रकरण सामने में आया, यह बहुत गंभीर मामला है। इस तरह के मामले की दुबारा पुनरावृति नहीं होनी चाहिए। इस व्यवस्था को फुलप्रूफ बनाया जाए ताकि कोई शिक्षक आगे से इस तरह की लापरवाही नहीं कर सके।
उन्होंने कहा कि पिछले वर्षों में प्रतियोगी परीक्षाओं ने प्रदेश को बहुत बदनाम किया है। इस तरह की स्थितियां दुबारा नहीं आनी चाहिए। सभी परीक्षाएं पूरी तरह से सुरक्षित और निष्पक्ष तथा लीक प्रूफ बनाई जाए।
दिलावर ने बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाली अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) को लेकर भी पूरी परीक्षा आयोजन प्रणाली की बारीकी से समीक्षा की और हर बिंदु और हर स्तर की जानकारी ली। रीट को लेकर उन्होंने कहा कि जिन परीक्षा केंद्रों पर आवश्यकता है वहां सीसीटीवी कैमरे बढ़ाए जाए। विशेष उड़नदस्ते की संख्या को भी बढ़ाए और उनको और अधिक प्रभावी बनाया जाए।
उन्होंने बोर्ड परीक्षाओं में स्कूलों में प्रायोगिक परीक्षा लेने आने वाले शिक्षकों की आवभगत और मेहमान नवाजी पर नाराजगी प्रकट करते हुए इस पर रोक लगाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों से चंदा एकत्रित कर शिक्षक को खुश किया जाता है यह गलत परिपाटी है इसको रोका जाए।
उन्होंने विद्यार्थियों के लिए प्रक्रियाओं को और अधिक सुविधाजनक बनाने की सलाह दी ताकि अनावश्यक परेशानी ना हो। दस्तावेजों में नाम संशोधन जैसे प्रकरणों के लिए अधिक सरल और सुविधाजनक प्रक्रिया अपनाने एवं बोर्ड के कार्यकलापों में प्लास्टिक विशेष कर सिंगल यूज पॉलीथिन के प्रयोग से बचने की भी बात कही। बैठक में बोर्ड प्रशासक एवं संभागीय आयुक्त महेश चंद शर्मा, बोर्ड के सचिव कैलाश चंद शर्मा तथा अन्य अधिकारी मौजूद थे।
इससे पूर्व बोर्ड के अधिकारियों ने उन्हें शिक्षा बोर्ड के कार्यप्रणाली एवं विभिन्न विभागों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बोर्ड द्वारा सम्पादित किए जा रहे कार्यों, परीक्षाओं, पाठ्यक्रम, छात्रवृत्ति, पुरस्कार, प्रतियोगिताओं एवं अन्य कामकाज के बारे में बताया।
बैठक में वित्त नियंत्रक रश्मि बिस्सा, मुख्य परीक्षा नियंत्रक राजेश निर्वाण, निदेशक प्रशासन राजेन्द्र पारीक, निदेशक गोपनीय जय प्रकाश चिमनानी, निदेशक शैक्षिक राकेश स्वामी, संयुक्त विधि परामर्शी अनिल गुप्ता, एसीपी नेहा स्वामी सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। इससे पूर्व राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड मंत्रालयिक कर्मचारी संघ एवं अन्य संगठनों ने दिलावर का बोर्ड आगमन पर भव्य स्वागत किया।