जयपुर। राजस्थान में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भारतीय जनता पार्टी पर श्रीगंगानगर जिले की करणपुर विधानसभा सीट के चुनाव में पार्टी प्रत्याशी सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी को मंत्री पद की शपथ दिलवाकर आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि कांग्रेस चुनाव आयोग से इसकी शिकायत करेगी।
डोटासरा ने राज्य की भाजपा सरकार मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद भाजपा पर अहंकार होने का आरोप लगाते हुए कहा कि उसने चुनाव के चलते पार्टी प्रत्याशी को मंत्री पद की शपथ दिलवाकर आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा का अहंकार सातवें आसमान पर है और ये न संविधान को मानते हैं, न कानून को मानते हैं, न लोकतंत्र की आवाज सुनते हैं, लोकसभा में देखा गया है कि किस प्रकार 140 सांसदों को निकाल दिया गया और उनकी बात नहीं सुनी गई।
डोटासरा ने कहा कि आज तो उनके अहंकार की प्रकाष्ठा है कि चलते चुनाव में पांच जनवरी को करणपुर सीट का चुनाव है और वहां भाजपा प्रत्याशी उम्मीदवार है और चुनाव आचार संहिता लगी हुई है। लेकिन मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए जानबूझकर भाजपा प्रत्याशी को राज्य मंत्री की शपथ दिलाई गई हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा का यह प्रयास कामयाब नहीं होगा लेकिन कांग्रेस को इस पर आपत्ति है और वह इसकी चुनाव आयोग में शिकायत भी करेगी और आवश्यकता पड़ने पर उच्च न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि राज्य की सोलहवीं विधानसभा के लिए गत 25 नवंबर को हुए चुनाव से पहले करणपुर से कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के कारण करणपुर सीट पर चुनाव नहीं हो पाया और अब पांच जनवरी को यहां चुनाव हो रहा है जहां टीटी भाजपा प्रत्याशी है। इस चुनाव में टीटी का मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी रुपिंदर सिंह कुन्नर से हैं। रुपिंदर गुरमीत सिंह के पुत्र हैं।
राजस्थान में भाजपा सरकार मंत्रिमंडल में 22 मंत्रियों ने ली शपथ