ढाका। बांग्लादेश की राजधानी ढाका से लगभग 30 किलोमीटर दूर मुंशीगंज जिले में शनिवार रात पद्मा नदी की सहायक नदी में एक पिकनिक नाव के पलट जाने से कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई।
अग्निशमन सेवा और नागरिक सुरक्षा मुख्यालय के एक ड्यूटी अधिकारी रफी अल फारुक ने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से अब तक तीन महिलाओं, तीन बच्चों और दो पुरुषों के शव निकाले गए हैं।
अधिकारी के मुताबिक करीब 46 लोगों को ले जा रही नाव स्थानीय समयानुसार शनिवार को रात करीब आठ बजे रेत से भरे एक जहाज से टक्कर के बाद पलट नदी में गई जब पीड़ित जहाज पर दिन भर की पिकनिक मनाने के बाद घर लौट रहे थे।
अधिकारी ने कहा कि घटना के बाद अधिकांश यात्री तैरकर किनारे आने में सक्षम थे क्योंकि नाव नदी के किनारे डूब गई थी और इस दुखद घटना से कम से कम चार लोगों को जीवित बचाया गया है।