सवाई माधोपुर। राजस्थान के सवाई माधोपुर में मलारना डूंगर उपखंड के खिरनी कस्बे में मस्जिद की करीब 70 फुट ऊंची निर्माणाधीन मीनार के दो मंजिला पक्के मकान पर गिर जाने से हुई बुजुर्ग की मौत के मामले में मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने शुक्रवार सुबह से ही शव के साथ प्रदर्शन किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार रात को खिरनी कस्बे में भारी बारिश के दौरान 70 फुट ऊंची निर्माणाधीन मीनार दो मंजिला मकान पर गिर गई थी। मकान के मलबे में दबने से 60 वर्षीय प्रह्लाद कोली की मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद करीब पांच घंटे के चले बचाव अभियान के बाद मृतक के शव को बाहर निकला गया।
ग्रामीणों एवं परिजनों ने मांगे माने जाने तक शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस के सुपुर्द करने से भी इन्कार कर दिया। बड़ी संख्या में ग्रामीण उचित मुआवजा दिये जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया। मौके पर पहुंचे कार्यवाहक उपखंड अधिकारी सीमा घुणावत, बौंली थाना अधिकारी अवतार सिंह, नगर पालिका प्रशासन के अधिकारी समझाइश में जुटे हैं।