बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के मरका थाना क्षेत्र में एक किशोरी के साथ बुजुर्ग कथित रूप से दुष्कर्म कर फरार हो गया। पुलिस क्षेत्राधिकारी बबेरू राकेश कुमार सिंह ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि यह घटना मरका थाना क्षेत्र के मऊ गांव के एक डेरा में कल तब हुई जब प्रतिदिन की भांति 11 वर्षीया किशोरी आरोपी 80 वर्षीय बुजुर्ग कृष्ण बिहारी त्रिपाठी के यहां दूध लेने गई थी। आरोपी ने उसे अकेले पाकर दबोच लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। किशोरी की चीख सुनकर एकत्र पड़ोसियों को देख आरोपी मौके से फरार हो गया।
सिंह ने बताया कि घटना का अभियोग पंजीकृत कर पीड़िता को डॉक्टरी जांच के लिए भेजा गया। उन्होंने बताया कि घटना की विस्तृत विवेचना शुरू की गई है और जांच के बाद विवेचना में मिले तथ्यों के आधार पर आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।