पाली। अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा दिल्ली के प्रधान पद के चुनाव की अधिसूचना महासभा के मुखपत्र जांगिड ब्राह्मण मासिक में जारी की गई है, जिसके अनुसार चुनाव 12 जनवरी 2025 को आयोजित होंगे। यह एक महत्वपूर्ण कदम है। जो समाज के लिए एक नई दिशा तैयार करेगा।
अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा पाली जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जांगिड का कहना है कि इस चुनाव के माध्यम से समाज के सदस्यों को अपने पसंदीदा उम्मीदवार को चुनने का अवसर प्राप्त होगा जो उनकी आकांक्षाओं और आवश्यकताओं को पूरा करेगा।
महासभा के पूर्व राष्ट्रीय प्रचार मंत्री घेवरचन्द आर्य के अनुसार यह चुनाव 12 जनवरी 2025 को होगा। महासभा की सदस्यता ग्रहण करने की अंतिम तिथि 11 नवंबर 2024 थी। चुनाव प्रक्रिया के अनुसार 18 नवंबर 2024 को सदस्यता सूची का प्रकाशन किया गया और आपत्तियां स्वीकार की गई थी।
इसके बाद, 28 नवंबर 2024 को मतदाता सूची में संशोधन किया गया अब संशोधित सूची का प्रकाशन 5 दिसंबर को किया जाएगा। चुनाव के लिए नामांकन 7 दिसंबर को होगा और नाम वापसी 8 दिसंबर को होगी। इसके बाद जो उम्मीदवार मैदान में रहेंगे, उन्हें चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे और 12 जनवरी 2025 को गुप्त मतदान प्रक्रिया द्वारा निष्पक्ष चुनाव करवाया जाएगा।
बताया जाता है कि महासभा कि और से प्रवीण कुमार शर्मा को मुख्य चुनाव अधिकारी और सुरेन्द्र कुमार वत्स, कैलाश शर्मा (सालीवाले), बंसत कुमार जांगिड़ और राधेश्याम मांडन को चुनाव अधिकारी बनाए गए है।