नई दिल्ली। दिल्ली सरकार की ओर से दिल्ली ईवी इंटरकनेक्टर (देवी) योजना के तहत 330 नई इलेक्ट्रिक बसों को लॉन्च करने के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने ‘एक्स’ पर यह जानकारी देते हुए कहा कि धर्मगुरु महामहिम पोप फ्रांसिस के निधन पर भारत सरकार द्वारा घोषित राष्ट्रीय शोक की वजह से देवी योजना के तहत शुरू होने वाली इलेक्ट्रिक बसों की लॉन्चिंग को स्थगित कर दिया गया है। नई तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने इससे पहले ‘एक्स’ पर कहा कि आज पृथ्वी दिवस पर हम देवी पहल के तहत 330 नई इलेक्ट्रिक बसों को लॉन्च करके एक हरित भविष्य की ओर एक बड़ा कदम उठा रहे हैं। यह हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए दिल्ली की यात्रा को स्वच्छ, सुरक्षित और अधिक टिकाऊ बनाने का एक गंभीर प्रयास है। आज इस ऐतिहासिक पल का जश्न मनाने में हमारे साथ जुड़ें। आपका समर्थन मायने रखता है। आइए मिलकर दिल्ली को एक हरे और स्वस्थ कल की ओर ले चलें।