बिलासपुर में बिजली सब स्टेशन उद्घाटन : विधायक के स्विच दबाते ही केबल में ब्लास्ट

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में बिजली विभाग के सब स्टेशन का उद्घाटन करने पहुंचे नगर विधायक अमर अग्रवाल ने उद्घाटन के लिए जैसे ही स्विच दबाया, केबल में ब्लास्ट हो गया और तेज धमाके के साथ पूरा सब स्टेशन धुआं-धुआं हो गया।

बिजली विभाग ने नगर विधायक अमर अग्रवाल को नए सब स्टेशन के उद्घाटन के लिए बुलाया था, लेकिन उद्घाटन स्विच दबाते ही तेज धमाका हुआ और चारों ओर धुंआ फैल गया। इस घटना से विधायक असहज हो गए और नाराजगी व्यक्त करते हुए बिना भाषण दिए कार्यक्रम स्थल से लौट गए।

घटना साइंस कॉलेज स्थित सब स्टेशन में गुरुवार को हुई।घटना के बाद विधायक अमर अग्रवाल इतने असहज हो गए कि उन्होंने बिना कोई भाषण दिए कार्यक्रम स्थल से लौटने का निर्णय लिया।

कार्यक्रम में मौजूद बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने भी बिजली विभाग के अधिकारियों की तैयारियों पर नाराजगी जताई। वहीं महापौर रामशरण यादव ने घटना को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को फटकार लगाई।

उद्घाटन के दौरान स्विच ऑन करने के बाद सब स्टेशन का संचालन शुरु होना था, लेकिन इसके बजाय धमाका हुआ और सब स्टेशन में तकनीकी खराबी हो गई। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।