जोहान्सबर्ग। दक्षिण अफ्रीका के उत्तर पश्चिम प्रांत रस्टेनबर्ग में इम्पाला प्लैटिनम खदान में सोमवार को लिफ्ट दुर्घटना में 11 खनिकों की मौत हो गई।
स्थानीय मीडिया ने मंगलवार को यह जानकारी दी। स्थानीय टेलीविजन चैनल ईएनसीए की एक रिपोर्ट में कहा गया कि खनिकों को शाफ्ट से ऊपर और नीचे ले जा रही एक लिफ्ट अप्रत्याशित रूप से 200 मीटर नीचे गिर गई। खनन कंपनी के प्रवक्ता जोहान थेरॉन के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि कुल 88 खनिक वाहन पर सवार थे।
कंपनी ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि वाइन्डर रस्सी से जुड़ी सुरक्षा घटना सोमवार दोपहर इम्पाला रस्टेनबर्ग में उसके 11-शाफ्ट ऑपरेशन में हुई। बयान में कहा गया है कि रस्सी कर्मियों के वाहन से जुड़ी होती है, जो कर्मचारियों को शाफ्ट के ऊपर और नीचे चढ़ाती है तथा परिवहन में तीन स्तर होते हैं, प्रत्येक में 35 कर्मियों को ले जाने की क्षमता होती है। कंपनी ने कहा कि घटना की जांच चल रही है।