महिला दिवस पर पीएम आवास योजना-शहरी के पात्र लाभार्थियों को मिली बकाया किश्त

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने महिला दिवस के मौके पर प्रदेश की महिलाओं को तोहफा देते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के तहत प्रदेश के पांच हजार से अधिक पात्र लाभार्थियों (जिनमें अधिकांश महिला लाभार्थी शामिल) को उनकी बकाया किश्तों के रूप में 26.87 करोड़ रुपए का भुगतान किया है।

इससे उनके पक्के मकान का सपना पूरा हो रहा है। शर्मा के निर्देश और स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा के नेतृत्व में महिला दिवस पर राज्य में प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के पात्र लाभार्थियों को उनकी बकाया प्रथम/द्वितीय/तृतीय/चतुर्थ किश्त का भुगतान किया गया। शर्मा ने इस संबंध में पहले ही निर्देश जारी कर दिए थे।

स्वायत्त शासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव टी. रविकांत, निदेशक सुरेश ओला ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने की योजना बनाकर अधिकारियों को निर्देश दिए और लगातार मॉनिटरिंग की। इसके तहत कुल 25.59 करोड़ रुपए खर्च का लक्ष्य रखा गया था, जिसको पूरी टीम ने 26.87 करोड़ रुपए खर्च कर हासिल कर लिया। महिला दिवस शुक्रवार को सभी पात्र लाभार्थियों के खातों में राशि ट्रांसफर कर दी गई।