भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के पंडेर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक ट्रक को जब्त कर 30 लाख रुपए की अंग्रेजी शराब बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश आर्य ने बताया कि थाना प्रभारी कमलेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नाकाबंदी के दौरान जहाजपुर की ओर से आए ट्रक चालक को रुकने का इशारा किया। ट्रक में दो लोग सवार थे।
पूछताछ करने पर चालक ने खुद को हरियाणा के पलवल जिले के अजिजाबाद निवासी सारूक खान एवं खलासी ने हरियाणा के ही नूह जिले के सुदाका निवासी मोहम्मद शौकीन बताया। पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली। ट्रक के केबिन और ट्रक बॉडी के दो भागों में शराब के 229 कार्टन मिले, जिनमें 11 प्रकार की अंग्रेजी शराब थी। इस शराब की कीमत 30 लाख रुपए बताई गई है।
पुलिस ने अवैध परिवहन के कारण शराब सहित ट्रक जब्त कर चालक और खलासी को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया।