इंग्लिश स्पेलिंग कंपीटीशन स्पेलिंग बी प्रतियोगिता
अजमेर। पुष्कर मार्ग स्थित आदर्श विद्या निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूलर में शनिवार को स्पेलिंग बी इंग्लिश स्पेलिंग कंपीटीशन का आयोजन किया गया।
विद्यालय में अंग्रेजी विषय की प्रमुख आचार्या अंकिता राठौर ने बताया कि स्पेलिंग बी एक प्रतियोगिता है जिसमें बच्चे शब्दों को सही ढंग से बोलने की कोशिश करते हैं। जहां उच्चारणकर्ता हार्ड स्पेलिंग का एक बार उच्चारण करेगा और छात्रों को शब्दों की वर्तनी बताने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। विद्यालय में कक्षा 6 से 11 तक के विद्यार्थियों के लिए उक्त आयोजन किया गया था।
कक्षावार हुए स्पेलिंग कांटेस्ट में जीतकर आए 20 से अधिक विद्यार्थियों ने आज फाइनल प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें 32 सेकंड में 10 हार्ड स्पेलिंग सही बताकर कक्षा 10 के छात्र आदित्य राठौर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
वहीं 42 सैकंड तथा 52 सैकंड में ऐसा करने वाली कक्षा 10वीं की छात्रा संगीता प्रजापति और कक्षा 9 की छात्रा तन्वी वैष्णव ने क्रमशः द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य भूपेंद्र उबाना ने परिणाम की घोषणा करते हुए विद्यार्थियों को अपनी मातृभाषा का गर्व करते हुए विश्व की विभिन्न भाषाओं में अपने ज्ञान को उत्कृष्ट करने का संदेश दिया।