बजटीय घोषणाओं का धरातल पर क्रियान्वयन करें सुनिश्चित : भजनलाल शर्मा

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विधायकों से कहा है कि राज्य सरकार द्वारा विकसित राजस्थान-2047 के लक्ष्य को साकार करने के लिए प्रस्तुत जनकल्याणकारी बजट की घोषणा को धरातल पर सुनिश्चित करना चाहिए ताकि आमजन को इसका लाभ मिल सके।

शर्मा उनकी अध्यक्षता में शुक्रवार को राजस्थान विधानसभा में आयोजित विधायक दल की बैठक कहा किहमारी सरकार प्रत्येक वर्ग के सशक्तीकरण के लिए निरंतर काम कर रही है। हम सभी को यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक बजट घोषणा का जमीन पर लाभ आमजन को मिले।

उन्होंने कहा कि आगामी दो दिन (शनिवार-रविवार) सभी प्रभारी मंत्री एवं प्रभारी सचिव अपने प्रभार वाले जिलों में जाएंगे तथा बजट घोषणाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि विधायक भी अपने क्षेत्रों में रहकर बजट घोषणाओं का प्रचार-प्रसार करें तथा आमजन की समस्याओं का निस्तारण भी करें। उन्होंने विधायकों को स्पष्ट तौर पर कहा कि हमारी सरकार जनता की सरकार है और हमारा एकमात्र ध्येय जनता की सेवा है, ऐसे में विधायक मुखर होकर काम करें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं के लिए चार लाख सरकारी नौकरियों के वादे को पूरा करने की दिशा में आगामी वर्ष में सवा लाख पदों पर सरकारी भर्तियां, निजी क्षेत्र में भी आगामी वर्ष में डेढ़ लाख युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।

उन्होंने कहा कि बजट 2025-26 के तहत राजीविका मिशन में 20 लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य, 500 करोड़ रूपए खर्च कर विवेकानंद रोजगार सहायता केंद्र की स्थापना, युवाओं के विकास एवं कल्याण के लिए राजस्थान रोजगार नीति 2025 सहित विभिन्न निर्णयों से युवाओं के सपनों को पंख लगेंगे।