अजमेर। राजस्थान में अजमेर के सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय के प्रवेश द्वार को केसरिया रंग से रंग दिया गया है।
राज्य सरकार के आदेश के अनुसार कालेज शिक्षा आयुक्तालय ने प्रवेश द्वार को केसरिया रंग से रंंगने का आदेश दिया था। इसी के अनुरूप राज्य के सबसे पुराने और सर्वाधिक छात्र-छात्राओं की संख्या वाले अजमेर के राजकीय महाविद्यालय को केसरिया रंग से रंगा गया है।
यहां ब्यावर रोड और केसरगंज की ओर के दोनों प्रवेश द्वारों केसरिया रंग दिया गया है। अजमेर संभाग का यह पहला राजकीय महाविद्यालय है, जहां केसरिया रंग में प्रवेश द्वार दिखाई दे रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि प्रथम चरण में 10 संभागों के 20 महाविद्यालयाें से इसकी शुरुआत की गई है। इसके बाद दूसरे चरण में राज्य भर के सरकारी महाविद्यालय केसरिया रंग में दिखाई देंगे।