देवर्षि नारद पत्रकार सम्मान समारोह 2025 के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित

जयपुर। देवर्षि नारद जयंती के उपलक्ष्य में विश्व संवाद केन्द्र फाउंडेशन की ओर से इस साल भी प्रांत स्तरीय देवर्षि नारद पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है। पुरस्कार के लिए मीडिया की विभिन्न विधाओं में कार्य कर रहे पत्रकारों से प्रविष्टियां आमंत्रित हैं।

इच्छुक पत्रकार गूगल फॉर्म https://forms.gle/H3jAuQQ59B7cEJPSA और मेल (devrishinarad.samman@gmail.com ) द्वारा अपनी प्रविष्टियां भेज सकते हैं। आवेदनकर्ता कृपया निम्नलिखित बिंदु ध्यान में रखें:-

यह पुरस्कार केवल 1 अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 के बीच किए गए उनके मौलिक कार्यों के आधार पर ही प्रदान किया जाएगा। देवऋषि नारद पत्रकार सम्मान के लिए आवेदक का कार्य क्षेत्र जयपुर प्रांत (प्रशासनिक जिले- सीकर, चूरू, झुंझुनूं, अलवर, खैरथल तिजारा, कोटपूतली बहरोड़, भरतपुर, डीग, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, दोसा, टोंक, जयपुर) होना चाहिए।

देश और समाज से सरोकार रखने वाले अपने कोई तीन सर्वश्रेष्ठ कार्यों की ही पेपर कटिंग/ वीडियो/ लिंक या अन्य डिटेल शेयर करें। समाचार/ स्टोरी आवेदनकर्ता की बायलाइन या सम्पादक द्वारा प्रमाणित हो। देवर्षि नारद सम्मान के लिए पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे पत्रकारों के नाम सुझाए भी जा सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम दिनांक 8 मई 2025 है। पुरस्कार निम्नलिखित श्रेणियों में प्रदान किए जाएंगे-

1 प्रिंट मीडिया
2 इलेक्ट्रॉनिक मीडिया
3 डिजिटल मीडिया