पर्यावरण मित्र टीम ने गुलाब बाड़ी मोक्ष धाम में रोपे 25 पौधे

अजमेर। संत श्री उत्तम राम शास्त्री के सान्निध्य व विधायक अनिता भदेल की उपस्थिति में पर्यावरण मित्र टीम ने कल्याणी पुरा गुलाब बाड़ी मोक्ष धाम में वृक्ष प्रेमी पंकज शर्मा और मनोहर सिंह के मार्गदर्शन में आज 25 पौधे रोपे। पौधों की सार संभाल का जिम्मा लेखराज दगदी, चेतन भाटी व अनिल सोनी ने लिया।

छायादार वृक्ष के साथ बेलपत्र, जामुन, आंवला, जंगल जलेबी, सीताफल आदि फलों के वृक्ष लगाए गए। फलों के वृक्ष लगाने का उद्देश्य मनुष्य के साथ-साथ भविष्य में जीव जंतुओं को भी भोजन प्राप्त होना रहा। आज वन्य जीव जंतु जो भोजन और पानी की तलाश में शहरों की तरफ आकर्षित हो रहे हैं।

पर्यावरण मित्र टीम ने वन्य क्षेत्र, दूरस्थ खाली मैदान, एकांत स्थानों पर ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करने का संकल्प लिया। प्लांट फॉर मदर अभियान के तहत लोगों ने अपनी माता के नाम पेड़ लगाकर धरती माता को समर्पित किया। अपने परिवारजनों की खुशहाली एवं स्मृति में भी लोगों ने वृक्ष लगाए। इस मौके पर भूपेश टांक, अंजीत टांक, मनीष सतरावाला, अशोक महावर, आशु महावर, मुकेश सतरावला, हेमा सतरावला आदि वृक्ष प्रेमी उपस्थित रहे।