जल संसाधन विभाग और वन विभाग के समन्वय से ईआरसीपी परियोजना शीघ्र पूरी होगी : रावत
अजमेर। जल संसाधन विभाग कार्यालय जयपुर में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इसमें केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव और जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत की उपस्थिति में ईआरसीपी परियोजना के अंतर्गत वन विभाग से संबंधित कार्यों एवं समन्वय पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक के दौरान, ईआरसीपी परियोजना के विभिन्न पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया गया। इनमें वन विभाग के कार्य और उनके समन्वय की भूमिका अहम है। इस परियोजना के माध्यम से राज्य में जल प्रबंधन में सुधार लाने का लक्ष्य है, और इसके लिए वन विभाग के सहयोग की आवश्यकता भी अत्यधिक महत्वपूर्ण है।
भूपेंद्र यादव ने बैठक में स्पष्ट किया कि केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय इस परियोजना में वन विभाग द्वारा हरसंभव सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के कार्यों के लिए वन विभाग का सहयोग बेहद महत्वपूर्ण होगा और वे हर कदम पर राज्य सरकार के साथ खड़े रहेंगे।
इसके उत्तर में जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव का आभार व्यक्त किया और कहा कि उनका सहयोग इस परियोजना की सफलता में अहम भूमिका निभाएगा। रावत ने यह भी कहा कि जल संसाधन विभाग और वन विभाग के बीच बेहतर समन्वय से इस परियोजना के कार्यों को शीघ्रता से पूरा किया जा सकेगा। इससे राज्य के जल संकट को सुलझाने में महत्वपूर्ण मदद मिलेगी।
बैठक में जल संसाधन विभाग और वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। इस बैठक के परिणामस्वरूप, ईआरसीपी परियोजना में वन विभाग के समन्वय के लिए आवश्यक कदम उठाने की दिशा में सकारात्मक पहल की गई।