अजमेर। उत्तर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन के तत्वावधान में रविवार को निबन्ध प्रतियोगिता का कचहरी रोड स्थित अधिकारी क्लब में आयोजन किया गया जिसमें रेल कर्मचारियों के 6 से 15 वर्ष तक के कुल 200 बच्चों ने भाग लिया। इसी तरह की प्रतियोगिता आबूरोड, भीलवाड़ा तथा मारवाड़ जंक्शन में भी हुई।
बच्चों की इस प्रतियोगिता में आयु के आधार पर तीन ग्रुप बनाए गए। प्रथम ग्रुप में 6 से 9 वर्ष, द्वितीय ग्रुप में 9 से 12 वर्ष व तृतीय ग्रुप में 12 से 15 वर्ष तक के बच्चों ने भाग लिया। अलग-अलग ग्रुप के बच्चों को अलग-अलग विषय पर निबंध लिखने के लिए दिया गया।
प्रथम ग्रुप 6 से 9 वर्ष तक के बच्चों को मेरे दादा/दादी अथवा मेरी साइकिल अथवा मेरी पसंदीदा कहानी विषय दिया गया। इसी तरह द्वितीय ग्रुप में 9 से 12 साल के बच्चों को आउटडोर गेम्स का महत्व, यदि मुझमें उड़ने की क्षमता होती अथवा जब में लिफ्ट में फंस गया विषय पर निबंध लिखना था। तृतीय ग्रुप में 12 से 15 वर्ष को आपकी पसंदीदा पुस्तक की समीक्षा, चंद्रयान मिशन अथवा जीवन में नियमित आदतों की आवश्यकता विषय दिया गया।
इस अवसर पर उत्तर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन अजमेर मंडल की उपाध्यक्ष
लीना दिवराया, सचिव वल्सला सिंह, उपसचिव श्वेता चौधरी, अन्य पदाधिकारी व रेल कर्मचारी उपस्थित थे।
राजभाषा पखवाड़ा का शुभारम्भ
आगमी 18 सितंबर को मंडल कार्यालय अजमेर के सभा-कक्ष में मंडल राजभाषा कार्याववयन समिति की तिमाही बैठक एवं राजभाषा पखवाड़ा का शुभारम्भ मंडल रेल प्रबंधक राजीव धनखड़ की अध्यक्षता में किया जाएगा। जिसमें अजमेर मंडल के शाखाधिकारी तथा स्टेशन राजभाषा कार्यान्वयन समिति के प्रमुख/प्रतिनिधि उपस्थित होंगे। बैठक में जून 2023 को समाप्त तिमाही के दौरान मंडल पर हुई राजभाषा प्रगति पर विस्तार से चर्चा की जाएगी बैठक के पश्चात अधिकारियों के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा।