SPCGCA में आई-स्टार्ट लांचपैड की स्थापना

सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय अजमेर के प्राचार्य डॉ मनोज बेहरवाल।

अजमेर। सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय अजमेर में सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग द्वारा आई-स्टार्ट लांचपैड की स्थापना की गई है। इसके तहत युवाओं को बिजनेस के आइडिया को विकसित करने के लिए प्लेटफार्म मिल सकेगा।

महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. मनोज बहरवाल ने बताया कि यह लांचपैड स्थानीय विद्यार्थियों एवं युवाओं को स्टार्ट-अप आंत्रप्रेन्योर को एक प्लेटफार्म प्रदान करेंगे। जहां वे अपने नवाचार आईडियाज को विकसित कर सकेंगे और व्यवसायिक अवसरों का लाभ उठा सकेंगे।

अजमेर संभाग स्तर के उपनिदेशक एवं इन्क्यूबेटर सेन्टर के प्रभारी कमलेश सिंहल ने बताया कि महाविद्यालय में आई-स्टार्ट लांचपैड के संचालन के लिए डोमेन एक्सपर्ट के रूप में राज सरकार द्वारा नियुक्ति दी गई है। इसके तहत डोमेन एक्सपर्ट के देखरेख में विद्यार्थी अपने स्टार्ट-अप के विचारों को पंजीकृत करने सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने और इंडस्ट्रीज एक्सपर्ट से मार्गदर्शन प्राप्त करने में सक्षम होंगे।

डॉ. जितेन्द्र थदानी नोडल अधिकारी ने बताया कि छात्रों को मार्केट रिसर्च बिजनेस प्लानिंग मेटरशिप और फंडिग जैसी सुविधाएं मिलेगी वो अपने स्टार्ट अप को बेहतर तरीके से आगे बढ़ा सकेंगे। महाविद्यालय में पढ़ने वाले तथा जिले के बाहरी छात्र छात्राओं को भी इसका लाभ प्राप्त होगा। आई-स्टार्ट लांचपैड के दौरान स्टार्ट-अप गाइडेंस मेंटरशिप प्रोग्राम, अनुभवी उद्योग विशेषज्ञों और उद्यमियों से नियमित रूप से सलाह एवं मार्गदर्शन, इन्क्यूवेशन सुविधा मिलेगी।