अजमेर। लोककलाओं और बौद्धिक विकास के उद्देश्य से विद्या भारती संस्थान अजमेर के तत्वावधान में किशनगढ़ में आयोजित दो दिवसीय संस्कृति महोत्सव के अंतर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में आदर्श विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय पुष्कर मार्ग के 27 सदस्यीय दल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। दल प्रभारी ज्योति खोरवाल ने बताया कि जिला स्तर पर विद्यालय के 7 प्रतियोगिताओं में अलग अलग वर्गों में 19 छात्र छात्राओं ने पदक जीते। प्रधानाचार्य भूपेंद्र उबाना ने सभी विजेता प्रतियोगियों को बधाई दी।
1 सुगम संगीत
बाल वर्ग में – निरोशा साहू ने द्वितीय, किशोर वर्ग में तन्वी वैष्णव
तरुण वर्ग – नैतीका साहू(प्रथम स्थान)
2 अंताक्षरी
तरुण वर्ग – प्रथम स्थान
(नैतिका साहू, संगीता प्रजापति, कविता)
3 प्रश्न मंच
बाल वर्ग – द्वितीय स्थान
(अयांश शर्मा, अमन सैन, रितिक प्रजापत)
तरुण वर्ग -द्वितीय स्थान
(अंशिका शर्मा, नेहा रावत, गरिमा चौधरी)
4 आशु भाषण
तरुण वर्ग -( द्वितीय स्थान) अंशिका शर्मा
5 कविता पाठ
तरुण वर्ग – प्रथम स्थान
आराधना उपाध्याय
6 मूर्तिकला
किशोर वर्ग – प्रथम स्थान
हिमांशु मैतवाल
7 आचार्य पत्र वाचन
प्रथम स्थान पंकज बर्मन