नसीराबाद। भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत की तृतीय कार्यकारिणी बैठक रविवार को नसीराबाद शाखा के आतिथ्य में अग्रवाल धर्मशाला में हुई।
बैठक के आरंभ में राष्ट्रीय प्रोजेक्ट चेयरमैन ग्राम विकास मुकन सिंह राठौड़, प्रांतीय संरक्षक रतनलाल नाहर, प्रांतीय अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडाणी, प्रांतीय महासचिव आनंद सिंह राठौड़ व प्रांतीय वित्त सचिव शिवम प्रहलादका ने भारत माता और स्वामी विवेकानंद के चित्रों पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया।
द्वितीय कार्यकारिणी बैठक की कार्यवाही की सर्वसम्मति से संपुष्टि की गई। प्रांतीय अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडाणी ने कहा कि भारत विकास परिषद मध्य प्रांत की राष्ट्रीय स्तर पर विशेष पहचान है। सेवा और संस्कार के प्रकल्प तेजी से आगे बढ़ाए जाएंगे।
प्रांतीय महासचिव आनंद सिंह राठौड़ ने इस सत्र का प्रांतीय आख्या पढ़ते हुए बताया कि इस साल अब तक 25 रक्तदान शिविरों के माध्यम से 3866 यूनिट रक्तदान किया जा चुका है तथा 20 जोड़े नेत्रदान व एक देहदान भी करवाया जा चुका है।
प्रांतीय संयोजक पर्यावरण एवं जल संरक्षण दिलीप पारीक ने बताया गया कि इस सत्र में प्रांत की विभिन्न शाखाओं ने कुल 18587 पेड़ों का रोपण किया है। जस्ट थ्रो एंड गो प्रकल्प के अंतर्गत अभी तक 10649 सीड बॉल्स निर्जन स्थानों पर फेंकी जा चुकी है। तुलसी गमला वितरण प्रकल्प के अंतर्गत कुल 4039 तुलसी गमलों का वितरण किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त इस सत्र में 19 शाखाओं द्वारा 92 पर्यावरण चेतना कार्यक्रम भी आयोजित किए जा चुके हैं।
आयोजक शाखा के अध्यक्ष रवि सोनी ने सभी का स्वागत किया। राष्ट्रीय समूहगान संस्कृत समूहगान एवं लोकगीत प्रतियोगिता के प्रांतीय प्रभारी सर्वेश विजय ने बताया कि इस वर्ष 112 विद्यालयों के 878 प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। गुरुवंदन छात्र अभिनंदन प्रकल्प के प्रभारी डीसी जैन ने बताया कि इस वर्ष 275 विद्यालयों के 4686 गुरुजनों व 2426 विद्यार्थियों को 115191 विद्यार्थियों की उपस्थिति में सम्मानित किया जा चुका है।
जिला सह समन्वयक अमित चौकड़ीवाल ने अजमेर जिले की रिपोर्ट प्रस्तुत की। भीलवाड़ा जिले की रिपोर्ट श्याम कुमावत ने प्रस्तुत की। भारत को जानो प्रतियोगिता के प्रांतीय प्रभारी डॉ. हरीश बेरी ने बताया कि इस वर्ष 377 विद्यालयों में यह प्रतियोगिता आयोजित कराई गई जिसमें 89000 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
प्रांत स्तरीय बाल संस्कार शिविर प्रभारी ज्योति माहेश्वरी ने बताया कि इस वर्ष 14 -15 सितंबर को भीलवाड़ा में आयोजित बाल संस्कार शिविर में 24 दलों के 96 शिविरार्थियों ने भाग लिया था। संगठन के बारे में बताते हुए अमरचंद मूंदड़ा ने बताया कि इस वर्ष प्रांत में दो नवीन शाखों का गठन हुआ एवं शाखा विस्तार से सदस्यता विस्तार का कार्य निरंतर जारी रहेगा।
एक शाखा एक गांव के प्रकल्प प्रभारी केडी मिश्रा ने प्रांत द्वारा किए गए ग्राम व बस्ती विकास कार्यक्रमों की जानकारी दी। राष्ट्रीय प्रोजेक्ट चेयरमैन ग्राम विकास मुकन सिंह राठौड़ ने सभी का मार्गदर्शन किया। प्रशांत पाबूवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।