अजमेर। श्री मसाणिया भैरव धाम राजगढ़ पर रविवारिय मेले में होली महोत्सव के दौरान श्रद्धालुओं ने फूलों और रंग बिरंगे गुलाल से जमकर होली खेली।
इससे पहले धाम के मुख्य उपासक चम्पालाल महाराज ने मंदिर परिसर में बाबा भैरव, मां कालिका, चक्की वाले बाबा तथा सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की पूजा अर्चना की। इसके बाद महाराज ने श्रद्धालुओं के साथ फूलों, अबीर गुलाल से होली खेली। महाराज ने देशवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी स्वस्थ रहें, निरोगी रहें सभी पर भगवान की कृपा बनी रहे।
धाम पर होली महोत्सव की शुरूआत शनिवार रात से हो गई थी। शेखावाटी चंग पार्टी ने ढपली-चंग की थाप पर होली व फागुनी गीतों व नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियों से मंदिर परिसर को रंगमय कर दिया। रात में सांस्कृतिक भजन संध्या का भी आयोजन किया गया।
धाम के प्रवक्ता अविनाश सेन ने बताया कि रविवार को धाम पर आए हुए श्रद्धालुओं ने बाबा भैरव, मां कालिका, बाबा रामदेव, सन्त सेन महाराज, मां दुर्गा, बजरंग बली एवं शिव परिवार के दर्शन करते हुए सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की परिक्रमा कर चमत्कारी चिमटी प्राप्त की।
चम्पालाल महाराज की प्रेरणा से रविवारीय मेले में धाम पर पिछले कई वर्षो से चलाए जा रहे नशामुक्ति महाअभियान में देश-प्रदेश से आए हजारों श्रद्धालुओं ने नशे की लत को त्यागने के लिए बढ़-चढ़कर नशामुक्ति का संकल्प कर जीवन में दोबारा नशा नहीं करने का प्रण लिया।
महोत्सव में नसीराबाद वृत्ताधिकारी जरनैल सिंह, ताराचंद रावत, नांदला सरपंच मानसिंह, सलीम, प्रहलाद रावत, विष्णु रावत, विजय सिंह रावत, सूरज, सांवर सिंह, लाडू सिंह, कुलदीप, राजू, चमन चिता, राजू गुर्जर, मुबारक, नारायण आदि उपस्थिति रहे।
होली महोत्सव से पूर्व भक्तों ने गुरुदेव चंपालाल महाराज के साथ चक्की वाले बाबा से माता जी मंदिर तक शोभा यात्रा निकाली। चंपालाल महाराज ने तेजाजी महाराज के मंदिर में पूजा अर्चना कर झंडा चढ़ाया और वहां पर आए सभी ग्रामवासियों को प्रसाद वितरण किया।