अजमेर। अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की आवश्यक बैठक में फाग महोत्सव 3 मार्च को आयोजित कियया जाना तय किया गया।
बैठक की जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष रमेश तापड़िया ने बताया कि इस अवसर पर अजमेर जिले के सभी वैश्य बंधुओं को आपसी मेलजोल प्रेम सौहार्द व्यापारिक एवं पारिवारिक संबंध स्थापित करने हेतु सूचीबद्ध करने एवं समाज की स्मारिका प्रकाशन के प्रयास स्वरूप व्यक्तिगत जानकारी का प्रपत्र का विमोचन किया जा रहा है।
महामंत्री उमेश गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि वैश्य समाज की जनगणना का मुख्य उद्देश्य समाज को शोषण से उबारना है। भविष्य की चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए समाज को संगठित करना जरूरी है। इस राष्ट्रव्यापी पहल का मकसद किसी समाज से प्रतिस्पर्धा या राजनीतिक महत्वकांक्षा कतई नहीं है। देश की आबादी के एक चौथाई वैश्यों को संगठित कर उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है साथ ही सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें।
बच्चों के सगाई संबंधो की असुविधाआओं को दूर किया जा सके, आपसे में रोटी बेटी व्यवहार आरंभ किया जा सके, एक दूसरे की संस्कृति को पहचाने और अपनाएं साथ ही समाज के सभी वर्ग के लोगों को उनकी आवश्यकता अनुसार जानकारी सुविधाएं उपलब्ध कराने में सहयोग कर सकें।
महिला अध्यक्ष वर्षा फतेहपुरिया एवं महिला महामंत्री सीमा खंडेलवाल ने बताया कि फाग महोत्सव के दौरान राष्ट्र के विभिन्न प्रांतों की जिसमें प्रमुख रूप से राजस्थान पंजाब गुजरात उत्तर प्रदेश की लोक पारंपरिक होली को नित्य के माध्यम से प्रस्तुत किया जाएगा। मथुरा वृंदावन की फूलों की होली का भी सुंदर चित्रण नृत्य नाटिका के माध्यम से किया जाएगा। इंदु जैन ने बताया कि 35 महिलाओं का एक ग्रुप इस अनूठे नृत्य नाटिका को क्रियान्वित करेगा।
युवा महामंत्री कमल खंडेलवाल, नितिन जैन एवं हिमांशु गर्ग ने बताया कि इस फाग महोत्सव में विश्वविख्यात ब्रिज रसिका राज सेविका निकुंज कामरा एवं आरुषि गंभीर अपने भजनों की प्रस्तुति प्रदान करेंगे साथ ही ठाकुर जी का सुंदर होली का श्रृंगार कर अनुपम झांकी का दर्शन भी उपलब्ध कराया जाएगा।
बैठक में फाग महोत्सव की व्यवस्थाओं में भोजन व्यवस्था सूरज नारायण लखोटिया ज्वाला प्रसाद काकानी, जगदीश झवर एवं सेवा समिति पांडाल व्यवस्था शैलेंद्र अग्रवाल, प्रदीप बंसल, राजेंद्र मित्तल, हेमेंद्र गर्ग, अतुल गुप्ता सुनील गर्ग, मंच व्यवस्था केजी गोयल, राजेंद्र अग्रवाल, कमल खंडेलवाल, नितिन जैन, हिमांशु गर्ग, पुष्पेंद्र पहाड़िया, स्वागत समिति रमेश तापड़िया, उमेश गर्ग, नीरज जैन, सुभाष नवाल, गिरधारीमंगल, अशोक जैन को जिम्मेदारी सौपी गई।
जिला कोषाध्यक्ष प्रवीण जैन ने कहा कि स्मारिका का एकमात्र उद्देश्य समाज में एकरूपता समरसता आपसी प्रेम व्यवहार स्थापित करने का एक छोटा प्रयास है और समाज के सभी घटकों को इसमें सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए।
बैठक में आगामी कार्यक्रम स्वरूप महावीर जयंती के पावन अवसर पर पार्षद रूबी जैन के नेतृत्व में बाल संस्कार संस्कार एवं जैन संस्कृति को जन-जन तक पहुंचाने के प्रयास स्वरूप चेन्नई के सुरेश जैन का संगीत में उद्बोधन अजमेर में करवाने का प्रस्ताव पारित किया एवं नव संवत्सर पर विराट यज्ञ श्री सुभाष नवाल के नेतृत्व में वैश्य समाज के द्वारा कराने का निर्णय भी इस बैठक में पारित हुआ।
मुख्य संरक्षक कालीचरणदास खंडेलवाल वैश्य समाज के आगामी प्रत्येक कार्यक्रम में जन-जन की सहभागिता निश्चित करने का आव्हान किया। समाज एक मुखी होकर ही अपने आयामों को प्राप्त कर सकता है। अतः सभी घटकों को एक साथ मिलकर संयुक्त प्रयास करने पर जोर दिया।
बैठक में मुख्य संरक्षक कालीचरण खंडेलवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष पुखराज पहाड़िया, प्रदेश मंत्री सूरज नारायण लखोटिया, महिला अध्यक्ष वर्षा फतेहपुरिया, महिला संयुक्त सचिव इंदु जैन, युवा महामंत्री कमल खंडेलवाल, युवा संयुक्त सचिव नितिन जैन, फाग महोत्सव का संयोजन कर रहे श्याम कंकाली, प्रदीप बंसल, ज्वाला प्रसाद का अखाड़ा जगदीश झवर, राजेंद्र मित्तल, शैलेंद्र अग्रवाल, ओमप्रकाश विजयवर्गीय, प्रेम विजयवर्गीय, सुकेश खंडेलवाल, महेंद्र कुमार गुप्ता, नीरज गुप्ता सहित सभी समाज बंधु उपस्थित रहे।