उदयपुर। राजस्थान में उदयपुर शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने आज 36.70 लाख रूपए के जाली नोट बरामद कर सात आरोपियों को गिरफ्तार किया।
जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि बरामद सभी जाली नोट 500-500 रूपए के है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कानोड निवासी राहुल लोहार 23, रोनाक रातलिया 26, मंगलवाड निवासी अजय भारती 18, भीलवाडा जिले के सुभाषनगर निवासी बबलु उर्फ सामीर जाट 6, रतलाम निवासी शहजाद शाह 30, समीर मंसूरी 26, और लखन उर्फ कालू 21 के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि प्रतापनगर थाना प्रभारी भरत योगी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कानोड निवासी प्रकाश लखारा के मकान पर दबिश दी। दबिश के दौरान घर में राहुल, रोनक एवं अयज को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने मकान से जाली नोट छापने में उपयोग में हो रहे डबल ट्रे फोटो काॅपी एवं प्रिंटीग मशीन, कलर प्रिंटर, की बोड एवं माउस, नोटो के बंडल बनाने का प्लास्टिक रोल, प्रिंटर की स्याही के पैकेट, लाईट कनेक्शन स्विच बोर्ड, डाटा केबल बरामद किए हैं। पुलिस ने मौके से आरोपियों के कब्जे से पांच सौ-पांच सौ रुपए के कुल 36 लाख 70 हजार रुपए के जाली नोट बरामद किए हैं।