श्याम बाबा भजन संध्या में जुटी भक्तों की भीड़
अजमेर। देखते ही देखते समूचा पांडाल गुलाब की पंखुडियों से महक उठा। श्याम बाबा के प्रति भक्ति हिलोरे मारने लगी। महिलाएं, बच्चे, और बडे खुद के कदम नहीं रोक पाए और नाचने लगे। यह मौका था वार्ड 45 में फागुन महोत्सव एवं होली स्नेह मिलन के दौरान आनंद और भक्ति के सैलाब का। देर रात तक चली श्याम बाबा की भजन संध्या ने आयोजन में उल्लास के रंग भर दिए। भजनों पर झूमकर भक्ति का आनंद लिया। भजनों पर झूमकर भक्ति का आनंद लिया। फाल्गुन महोत्सव होली मिलन समारोह में रंग-बिरंगे फूलों व इत्र की जमकर होली हुई। श्री मसाणिया भैरव धाम राजगढ के उपासक चंपालाल महाराज ने सभी को आशीर्वाद प्रदान किया।
धानी नाडी स्थित गहलोत गार्डन में निर्दलीय पार्षद बीना बालमुकंद टांक की ओर से मंगलवार को सामाजिक समरसता के अनूठे संगम के रूप में समस्त वार्ड वासियों के लिए फागोत्सव एवं होली स्नेह मिलन का आयोजन किया गया। इसमें सैकडों की संख्या में आमजन ने भाग लिया।
इस दौरान शाम सात बजे से आरंभ हुआ आयोजन रात ढलने के साथ परवान चढता गया। भजन गायक कलाकार ज्योति सैनी, सपना गहलोत व अन्य ने ने एक से बढकर एक भजनों की प्रस्तुति दी। भजन संध्या में कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आनो है…, श्याम बाबा की जयकार बोलो जी बोलो…, मत होना मन बावरे उदास सांवरा जरूर आएगा.., जैसे कई भजनों पर भक्तों ने जमकर नृत्य किया एवं बाबा के दरबार में फूलों की होली खेली। इस दौरान बाबा श्याम का फूलों से भव्य श्रृंगार कर झांकी सजाई गई। पुष्प व इत्र वर्षा कर फागोत्सव धूमधाम से मनाया। खाटू नरेश, श्याम बाबा के जयकारे गूंजते रहे। भजन संध्या के बाद महाआरती कर श्याम भक्तों को प्रसादी वितरण की गई।