सीकर/खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के एक गांव में विजातीय विवाह के चलते एक दामाद की पीट पीटकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। इस सिलसिले में लड़के के ससुराल पक्ष के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र शुक्ला ने बताया कि राजस्थान के सीकर निवासी युवक राजेन्द्र सैनी ने एक मुस्लिम युवती से शादी की थी, जो खंडवा जिले के सिंगोट की रहने वाली थी। वह अपनी पत्नी को लेने ससुराल पहुंचा, तो उसके साथ गंभीर रूप से मारपीट हुई, जिसकी शिकायत उसने पुलिस को की। पीड़ित ने अपने साले, ससुर और सास के विरुद्ध मारपीट का आरोप लगाया। इसके पश्चात उसकी दो दिन बाद मंगलवार को मृत्यु हो गई।
पुलिस ने मर्ग दर्ज किया और उसका पोस्टमार्टम कराया। आज प्राथमिक तौर पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसे मृत्यु पूर्व चोटें होने की बात सामने आई है और उसकी जो मूल शिकायत है, उसके आधार पर हत्या का अपराध दर्ज़ कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ़्तारी हो गई है, जिन्हें शीघ्र न्यायालय में पेश किया जाएगा।
पुलिस सूत्रों ने कहा कि सिंगोट में दो साल पहले अमरीन नामक युवती से राजस्थान के सीकर जिले के रहने वाले युवक राजेन्द्र सैनी ने विधिवत कोर्ट मैरेज की थी। राजेन्द्र टाइल्स लगाने का कार्य करता था और यहाँ काम के सिलसिले में वर्ष 2021 में यहां आया था। तभी उसकी पहचान अमरीन से हुई और दोनों की नजदीकियां बढ़ गईं।
इसके बाद दोनों राजस्थान गए और कोर्ट में जाकर शादी कर ली। इस दौरान अमरीन के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज़ कराई, जिस पर पुलिस ने जनवरी 2022 में लड़की से संपर्क किया, तो उसने अपनी मर्जी से राजेंद्र के साथ जाने और शादी करने की बात कही। इस तरह पुलिस केस का ख़ात्मा भी हो गया और दोनों जयपुर में साथ रहने लगे।
मृतक के परिजन रामकिशोर सैनी ने मीडिया को बताया कि राजेन्द्र सैनी की पत्नी के प्रसव के दौरान बच्चे की मृत्यु हो गई थी। उसके बाद उसकी बीबी को उसके मायके वाले बहला फुसलाकर अपने घर लेकर चले गए।
राजेन्द्र जब अपनी बीबी को लेने गया, तो उसके साथ मारपीट की गई। मारपीट के बाद उसने हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया। हम लोगों को पुलिस वालों ने ही खबर की। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस मामले के सभी आरोपियों को सख्त से सख्त सजा मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस मामले में आरोपियों की संख्या और अधिक है।